shor na karanaa gulashan me.n
- Movie: Dil
- Singer(s): Noorjahan, Moti
- Music Director: Zafar Khursheed
- Lyricist: Shams Lakhnavi
- Actors/Actresses: Noorjahan, Abdul Latif, Baby Zubeida
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मोती:
शोर न करना गुलशन में
आँख न खुल जाए
फिर दिल को न तड़पाए
कुछ देर तो नीन्द आए
शोर न करना गुलशन में
ये तारों भरी चाँदनी रातें
नीन्द में हैं प्यार की बातें
शोख़ी भरी है नैनन में
भँवरे, शोर न करना ...
तेरी घुन-घुन घुन-घुन की
झुन-झुन झुन-झुन की ये पुकार
आग लगाती तन मन में
भँवरे, शोर न करना ...
नूर जहाँ:
किसने मुझे आ के जगाया
प्यार भरा गीत सुनाया
ये आया है कौन चमन में
भँवरे, शोर न करना ...
Comments/Credits:
% Date: 12 Jan 2003 % Comments: Noor-e-Tarannum Series #42