sholaa sholaa tuu bha.Dake ... milaa_e.n zaraa andaaz apanaa apanaa
- Movie: Andaz Apna Apna
- Singer(s): Vicky Mehta, Bahroz Chatterji
- Music Director: Tushar Bhatia
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Karisma Kapoor, Shakti Kapoor, Salman Khan, Aamir Khan, Raveena Tandon, Paresh, Deven
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जानां मौसम है क्या मस्ताना
ओ जान-ए-वफ़ा मिलाएं ज़रा अन्दाज़ अपना अपना
शोला शोला हम भड़के ...
कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफ़ां कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म
शोला शोला हम भड़के ...
तेरी उल्फ़त तेरी चाहत हमारी ज़िंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही हमारी कहानी है
तुम तुम मेरे लिए तुम ...
