shoK nazar kii bijaliyaa.N dil pe mere giraa_e jaa
- Movie: Woh Kaun Thi
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Manoj Kumar, Sadhana
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
शोख़ नज़र की बिजलियाँ दिल पे मेरे गिराए जा
मेरा न कुछ ख़्याल कर तू यूँ ही मुस्कराए जा
शोख़ नज़र की ...
जाग उठी है आरज़ू जैसे चिराग़ जल पड़े
अब तो वफ़ा की राह पे हम तेरे साथ चल पड़े
चाहे हँसाए जा हमें चाहे हमें रुलाए जा
शोख़ नज़र की ...
चैन कहीं किसी घड़ी आए ने तेरे बिन मुझे
काश मैं इस जहान से छीन लूँ एक दिन तुझे
शोख़ नज़र की ...