Browse songs by

shoK nazar kii bijaliyaa.N dil pe mere giraa_e jaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


शोख़ नज़र की बिजलियाँ दिल पे मेरे गिराए जा
मेरा न कुछ ख़्याल कर तू यूँ ही मुस्कराए जा
शोख़ नज़र की ...

जाग उठी है आरज़ू जैसे चिराग़ जल पड़े
अब तो वफ़ा की राह पे हम तेरे साथ चल पड़े
चाहे हँसाए जा हमें चाहे हमें रुलाए जा
शोख़ नज़र की ...

चैन कहीं किसी घड़ी आए ने तेरे बिन मुझे
काश मैं इस जहान से छीन लूँ एक दिन तुझे
शोख़ नज़र की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image