Browse songs by

shin shinaa kii buubalaa buu

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चि : ( शिन शिना की
ल : बूबला बू ) -३
दो : दो हैं जिस्म एक है रूह
बूबला बू -३

ल : शिन ये पूछे बूबला
ये तो बता बूबला
इश्क़ है क्या बूबला
बूबला ऐ बूबला
चि : मैं बताऊँ क्या भला
फिर भी ये हूँ जानता
इश्क़ ख़ुद को ढूँढने की जुस्तजू है जुस्तजू
दो : दो हैं जिस्म एक है रूह
बूबला बू -३
शिन शिना की बूबला बू -३
दो हैं जिस्म एक है रूह
बूबला बू -३

ल : मैं जो पूछूँ मैं हूँ क्या
चि : मैं जो कह दूँ कुछ नहीं
ल : मैं ये पूछूँ तू हूँ क्या
चि : मैं जो कह दूँ कुछ नहीं
दो : दोनों कुछ नहीं मगर
तू है मैं और मैं हूँ तू
दो हैं जिस्म एक है रूह
बूबला बू -३
शिन शिना की बूबला बू -३
दो हैं जिस्म एक है रूह
बूबला बू -४

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image