Browse songs by

shiilaa maalaa belaa liilaa ... lage mujhe su.ndar har la.Dakii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


शीला माला बेला लीला रीता गीता सीता ओए ओए ओए ओए
जूली सीमा पारो नीमा नीता प्रीता मीता ओए ओए ओए ओए
बड़ी मुश्किल में हूँ दिल में बसाऊं मैं किसे
लगे मुझे सुंदर हर लड़की ओए होए
हो पैसे वाली या कड़की ओए होए

लाल लाल हैं गाल किसी के किसी ने सुरमा डाला
अच्छा
कोई सुरैया कोई नरगिस कोई लगे मधुबाला
हरा हरा है तेरा दुपट्टा कमीज़ नीली है
शक्ल है तेरी हसीन लेकिन अक्ल से ढीली है
तेरी आँखों पे क्या खूब मर्दाना चश्मा लगे
तू तो कुदरत का बिगड़ा हुआ करिश्मा लगे
कोई है ल.म्बी कोई है नाटी
किसी की बिगड़ी हुई है काठी
लगे मुझे सुंदर हर लड़की ...

किसी ने सच ही कहा है
क्या
पीछे से देखा तो कितनी हसीन थी
वाह वाह
आगे से देखा तो बिगड़ी मशीन थी
नज़र में तेरी घुली है मस्ती अदा निराली है
हे सुना है मैने सुना है तेरा brotherमवाली है
हैं निगाहें कहीं तो कहीं है निशाना तेरा
हाय मेरी जान ले ले न ठुमका लगाना तेरा
कोई है bumperकोई है गाड़ी अम्मा अम्मा
चढ़ी चढ़ी है अईयो अईयो किसी की साड़ी
लगे मुझे सुंदर हर लड़की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image