shauq se naakaamii kii badaulat kuuchaa\-e\-dil hii chhuuT gayaa
- Movie: At His Very Best Ghulam Ali (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Fani
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

शौक़ से नाकामी की बदौलत कूचा-ए-दिल ही छूट गया
सारी उम्मीदें टूट गईं, दिल बैठ गया, जी छूट गया
लीजिये क्या दामन की ख़बर और दस्त-ए-जुनूँ को क्या कहिये
अपने ही हाथ से दिल का दामन मुद्दत गुज़री छूट गया
मंज़िल-ए-इश्क़ पे तन्हा पहुँचे कोई तमन्ना साथ न थी
थक थक कर इस राह में आख़िर एक इक साथी छूट गया
'फ़ानी' हम तो जीते जी वो मय्यत हैं बे-गोर-ओ-क़फ़न
ग़ुर्बत जिसको रास न आई और वतन भी छूट गया
