sharamiilii aa.Nkho.n ne ... sanam tum ham pe marate ho
- Movie: Wajood
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Nana Patekar
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
शरमीली आँखों ने नीची निगाहों ने चुपके से ये कह दिया
सनम तुम हम पे मरते हो मुहब्बत तुम भी करते हो
मगर पोशीदा पोशीदा
सनम तुम हम पे ...
ये जो मुहब्बत है जैसे क़यामत है देखा तो क्या हो गया
के देखें ख्वाब हैं जबसे हमारी आँखें हैं तबसे
बड़ी ख्वाबीदा ख्वाबीदा
सनम तुम हम पे ...
सुना है तुम तो हो दीवाने सुनो तो मेरे दिल के तराने
सुना के फिर लगे दोहराने सुने हैं तुमने कब ये फ़साने
तुमको सुनानी है क्या वो कहानी है हमको है इसका पता
इन्हीं बातों ने छीना दिल हसीं जलवे अदा क़ातिल
नज़र दुस्बीदा दुस्बीदा
सनम तुम हम पे ...
कभी तुम हमसे दूर न जाना कभी तुम इतने पास न आना
कभी तुम दिल को ना ठुकराना कभी तुम दिल को भी समझाना
जानो नहीं जानो मानो नहीं मानो हम तो करेंगे वफ़ा
चलो अब यूं भी ना रूठो कि हमने छेड़ा था तुमको
न हो रंजीदा रंजीदा
सनम तुम हम पे ...