sharamaa ke yuu.N na dekh adaa ke maqaam se
- Movie: Neelkamal
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Manoj Kumar, Raj Kumar, Waheeda Rehman
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
शरमा के यूँ न देख अदा के मक़ाम से
अब बात बढ़ चुकी है नज़र के मक़ाम से
शर्म के यूँ न ...
तस्वीर खींच ली है तेरे शोख़ हुस्न की
मेरी नज़र ने आज ख़ता के मक़ाम से
शरमा के यूँ न ...
दुनिया को भूल कर मेरी बाँहों में झूल जा
आवाज़ दे रहा हूँ वफ़ा के मक़ाम से
शरमा के यूँ न ...
दिल के मुआमले में नतीज़े की फ़िक़्र क्या
आगे है इश्क़ ज़ुर्म-ओ-सज़ा के मक़ाम से
शरमा के यूँ न ...