sharaab chiiz hai burii sharaab piinaa chho.D de
- Movie: Aag Ka Golaa
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Dimple Kapadia, Archana Puran Singh, Shakti Kapoor, Prem Chopra
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
शराब चीज़ है बुरी शराब पीना छोड़ दे
नशा बुरा है प्यार का यह जाम सारे तोड़ दे
बिना लिए ही फूल ले नशे में आज प्यार के
धड़के दिल ये बार बार दिल को तेरा इन्तज़ार
हर तमन्ना बेकरार थी
जाने तू ना मेरा हाल कुछ तो कर मेरा ख्याल
प्यास ये बुझा दे प्यार की
आ गले लगा के बाहों में तुझे छिपा के
होँठों से चुरा के हँसियाँ
नर्मियां मेरे बदन की गर्मियां ये प्यारे तन की
हे मेरे शराब है कहां आजा
टल न जाए प्यासी रात कह दे दिल दे दिल की बात
आग दिल की दिल में क्यों रहे
प्यास तेरी मैं बुझा दूं दर्द तेरे मैं मिटा दूं
मेरे होते हम ये क्यों सहें