shammaa me.n taaqat kahaa.N jo ek paravaane me.n hai
- Movie: Naya Kanoon
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Vyjayantimala, Bharat Bhushan, Purnima, Nishi
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
शम्मा में ताक़त कहाँ जो एक परवाने में है -२
लुत्फ़ जलने में नहीं जल-जल के मर जाने में है -२
शम्मा में ताक़त ...
चाँदनी रातों में अक्सर सोचता रहता हूँ मैं
किसकी ये तस्वीर है जो दिल के वीराने में है -२
शम्मा में ताक़त ...
मय की मस्ती तो उतर जाती है थोड़ी देर में
ज़िन्दगी भर का नशा आँखों के पैमानों में है
शम्मा में ताक़त ...
तू कहे तो आसमाँ की धज्जियाँ कर दूँ सनम
आज इक ऐसी ही वहशत तेरे दीवाने में है -२
लुत्फ़ जलने में ...