Browse songs by

shamaa jalii paravaanaa aayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : शमा जली परवाना आया शमा जली -२
( हो प्यार की आग में जल जाने को
आज कोई दीवाना आया ) -२ शमा जली
ल : हो शमा जली परवाना आया शमा जली -२
( ओ आँख से निकले ख़ुशी के आँसू
ज़ुबाँ पे इक अफ़साना आया ) -२ शमा जली
दो : हो शमा जली परवाना ...

र : ( दुनिया में दो दिलवालों का
मिल के बिछुड़ना खेल नहीं है हाय खेल नहीं है ) -२
ल : ( जीवन भर का संग है अपना
चार दिनों का मेल नहीं है ) -२
र : हो लौट के फिर महफ़िल में तेरी
देख तेरा मस्ताना आया शमा जली
दो : हो शमा जली परवाना ...

ल : ( हम भी जलें परवाने बनकर
हमको सिखा दो अपनी अदाएँ ) -२
र : ( तुम क्या जानो आग पराई
हो न सकेंगी तुमसे वफ़ाएँ ) -२
ल : ( हो हमने जो फूँका तन-मन अपना
तभी तुम्हें जल जाना आया ) -२ शमा जली
दो : हो शमा जली परवाना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image