shamaa bujhane ko chalii
- Movie: Ganga Ki Lahren
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Dharmendra, Kishore Kumar, Kumkum, Savitri
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
शमा बुझने को चली -२
है यही दर्द कि जल जाए पतंगा न कहीं
शमा बुझने को चली ...
उसने चाहा कि मेरा चाहने वाला तो रहे
मैं रहूँ या न रहूँ घर का उजाला तो रहे
अपने प्रीतम के लिए छोड़ दी प्रीतम की गली
शमा बुझने को चली ...
भूलकर सबको बस इक अपनी वफ़ा साथ लिए
अपने ही अश्क़ों में भीगी हुई इक रात लिए
ग़म के तूफ़ां में घिरी ठोकरें खाती निकली
शमा बुझने को चली ...