shaam ke saa.Nwale chehare ko nikharaa jaaye
- Movie: Once More (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
इसका रोना नहीं क्यूँ तुमने किया दिल बरबाद
इसका ग़म है कि बहुत देर से बरबाद किया
शाम के साँवले चेहरे को निखरा जाये
क्यूँ न साग़र में कोई चांद उभारा जाये
रास आया नहीं तस्कीन का साहिल कोई
फिर मुझे प्यास के दरिया में उतारा जाये
मेहरबाँ तेरी नज़र तेरी अदायें क़ातिल
तुझको किस नाम से ऐ दोस्त पुकारा जाये
मुझको डर है तेरे वादे पे भरोसा कर के
मुफ़्त में ये दिल-ए-ख़ुश-फ़हम न मारा जाये
जिसके दम से मेरे दिन रात दरख़्शाँ थे 'क़तील'
कैसे अब उसके बिना वक़्त गुज़ारा जाये