Browse songs by

shaalaa laa ##baby## ... aa_e jo sapano.n me.n baar\-baar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


शाला ला babyओ शाला ला baby
baby babyशाला ला शाला ला हो
( शाला ला babyओ शाला ला baby
शाला ला babyओ शाला ला ) -२
अ : ( आए जो सपनों में बार-बार
है मेरे दिल को ऐतबार ) -२
आएगा इक दिन वो मेरा यार -२
( मैं उसकी हो जाऊँगी
प्यार में उसके खो जाऊँगी ) -२
( शाला ला babyओ शाला ला baby
शाला ला babyओ शाला ला ) -२

शा : ( आए जो सपनों में बार-बार
है मेरे दिल को ऐतबार ) -२
आएगा इक दिन वो मेरा यार -२
( मैं उसका हो जाऊँगा
प्यार में उसके खो जाऊँगा ) -२
शाला ला babyओ शाला ला babyओ
शाला ला babyओ शाला ला

अ : आँखों से नींदें चुराता है
सारी-सारी रात जगाता है
बेताबियों को बढ़ाता है
मुझको बड़ा तड़पाता है
शा : दुनिया से बेगाना है
मुझको उसे समझाना है
दिल उसका दीवाना है
इश्क़ है क्या अब जाना है
( उसपे करूँगा मैं जाँ निसार
है मेरे दिल को ऐतबार ) -२
अ : आएगा इक दिन वो मेरा यार -२
( मैं उसकी हो जाऊँगी
प्यार में उसके खो जाऊँगी ) -२
शाला ला babyओ शाला ला babyओ
शाला ला babyओ शाला ला

शा : मुझको जिसकी तलाश है
उसको नहीं एहसास है
वो मेरे कितने पास है
मेरे लिए वो ख़ास है
अ : मुझसा कहीं नहीं पाएगा
कितना मुझे तड़पाएगा
सामने जब वो आएगा
वापस फिर नहीं जाएगा
( छीना है उसने मेरा क़रार
है मेरे दिल को ऐतबार ) -२
शा : आएगा इक दिन वो मेरा यार -२
मैं उसका हो जाऊँगा
प्यार में उसके खो जाऊँगा
अ : मैं उसकी हो जाऊँगी
प्यार में उसके खो जाऊँगी

( शाला ला babyओ शाला ला babyओ
शाला ला babyओ शाला ला ) -४

Comments/Credits:

			 % Producer: Suneel Darshan, Director: Raj Kanwar,
% Audio: Shree Krishna Audio
% Cassette: PHF 001 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: TCCD001, Cost: Rs 145/-
% Site: www.andaazthefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image