shaadii tujhase karuu.Ngaa
- Movie: Om Jai Jagadish
- Singer(s): Hema Sardesai, Shaan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Abhishek Bachchan, Mahima Chaudhary, Urmila Matondkar, Fardeen Khan, Waheeda Rehman, Tara Sharma
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

शादी तुझसे करूँगा बनके रहूँगा तेरा सनम
तू जो मुझसे कहेगी मैं वो करूँगा तेरी कसम
दिल चाहे दिल चाहे ऐसा यार
सारी उमर करे मुझसे प्यार
बार बार प्यार बेशुमार
शादी ओ तुझसे करूँगी ओ बनके रहूँगी तेरी सनम
तू जो ओ मुझसे कहेगा ओ मैं वो करूँगी तेरी कसम
दिल चाहे दिल चाहे ऐसा यार
सारी उमर करे मुझसे प्यार
बार बार प्यार बेशुमार
शादी तुझसे करूँगा ...
पहला पहला इश्क़ है पहला पहला प्यार है
बिन तेरे जान-ए-वफ़ा अब जीना दुश्वार है
चाहत में दिलदार के पीछे पीछे भागना
मुझको भी तो आ गया अब रातों में जागना
जान-ए-मन जान-ए-जां मेहरबां
शादी ओ तुझसे ...
मरती हैं मुझपे सभी हर collegeकी लड़कियाँ
मेरा रस्ता देखतीं उनके दिल की खिड़कियाँ
देखूँ तुझको रात दिन मैं बस तेरा नाम लूँ
कहती हैं बेताबियाँ आ बाहों में थाम लूँ
ये बता किसलिए दूरियां
शादी ओ तुझसे ...
