Browse songs by

sayyaa.N se bichha.D ga_ii ho more raam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : सैयाँ से बिछड़ गई हो मोरे राम -३
सा : मेरी दुनिया उजड़ गई हो मोरे राम -३

अ : जीवन के दिन कैसे बिताऊँ हाय कैसे बिताऊँ
दिल पे जो बीते कह भी न पाऊँ हाय कह भी न पाऊँ
मैं तो मुशकिल में पड़ गई हो मोरे राम
सा : मेरी दुनिया उजड़ गई हो मोरे राम -२

न हम उनके न वो हमारे हाय न वो हमारे
रात को रो-रो दिल ये पुकारे
चाँदनी रुत किधर गई हो मोरे राम
अ : सैयाँ से बिछड़ गई हो मोरे राम -२

बिरहा के दुख मुझसे उठे न हाय मुझसे उठे न
हाय सजनवा मेरे हुये न हाय मेरे हुये न
दिल दे के मैं मर गई हो मोरे राम
सा : मेरी दुनिया उजड़ गई हो मोरे राम -२

प्यार बना था जिसका खेवैया हाय जिसका खेवैया
डूब रही है आज वो नइया
मेरी क़िसमत बिगड़ गई हो मोरे राम
अ : सैयाँ से बिछड़ गई हो मोरे राम -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image