Browse songs by

sayyaa.N maan le dil kii baat jiyaraa dhak dhak dhak dhak bole

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


धक धक धक
ओ सैंया मान ले दिल की बात जियरा धक धक धक धक बोले
तू जो पकड़े मेरेआ हाथ जियरा धक धक धक धक बोले
मस्ती छाए हौले हौले
मैं जो सोचूं तेरी बात जियरा धक धक धक धक बोले
मैं जो आऊं तेरे पास जियरा धक धक धक धक बोले
मस्ती छाए हौले हौले
सैंया मान ले दिल की बात ...

तूने अपने दीवाने पर ऐसा जादू डाला
होश गंवा के मस्ती में झूमे तेरा मतवाला
मैने भी अपने आप को अठरा साल स.म्भाला
देखा जो तुझको तो दे दिया इस जोबन का प्याला
पाके प्यार भरी सौगात जियरा धक धक धक धक बोले
सैंया मान ले दिल की बात ...

मैं जो आँखें बंद करूं मेरे सपनों में तू आए
सपनों में आके मुझको कैसे कैसे तड़पाए
जीने ना देगी मुझको मेरी जान तेरी अंगड़ाई
अब तो सही ना जाए मुझसे इक पल की भी जुदाई
करवट बदलूं सारी रात जियरा धक धक धक धक बोले
सैंया मान ले दिल की बात ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image