Browse songs by

sayyaa.N jabase la.Dii hai.n tose a.Nkhiyaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( सैयाँ जब से लड़ी हैं तोसे अँखियाँ
हाय निंदिया न आये सारी रात
निंदिया न आये सारी रात
निंदिया न आये सारी रात ) -२

ग़ैर है तू पर अपना लागे
( ग़ैर है तू पर अपना लागे
प्यार प्रीत का सपना लागे ) -२
ओ मतवाले दिल तेरे हवाले -२
हो
जब से लड़ी हैं तोसे अँखियाँ
हाय निंदिया न आये सारी रात
निंदिया न आये सारी रात
निंदिया न आये सारी रात

साँस में ख़ुश्बू घुलती जाये
( साँस में ख़ुश्बू घुलती जाये
ज़ुल्फ़ मचल कर खुलती जाये ) -२
रंग नया है हर ढंग नया है -२
हो

जब से लड़ी हैं तोसे अँखियाँ
हाय निंदिया न आये सारी रात
निंदिया न आये सारी रात
निंदिया न आये सारी रात

आज मैं अपने बस में नहीं हूँ
( आज मैं अपने बस में नहीं हूँ
पाँव कहीं है और मैं कहीं हूँ ) -२
मन लहराये तन पिघला जाये -२
हो

जब से लड़ी हैं तोसे अँखियाँ
हाय निंदिया न आये सारी रात
निंदिया न आये सारी रात
निंदिया न आये सारी रात

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image