Browse songs by

sau janam i.ntazaar hotaa hai ... raa.njhaNaa ve raa.njhaNaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सौ जनम इंतज़ार होता है तब कहीं जाके प्यार होता है
हर किसी को तो दिल नहीं देते प्यार बस एक बार होता है

रांझणा वे रांझणा रांझणा वे रांझणा
सजन मेरे साजना मैं जाने दूंगी आज ना
मैं तेरी हीर हूँ तू मेरा रांझणा
रांझणा वे रांझणा ...

आजा तुझे मैं बांध लूं अपनी ज़ुल्फ़ों की ज़ंजीर से
तेरा रस्ता रोक पाई मेरी लाज ना साजना रांझणा रांझणा
सजन मेरे साजना ...

तू प्यार का राजा सही मैं कम नहीं तेरी रानी हूँ मैं
मेरे दिल पे राज हां चलेगा तेरा रांझणा साजना रांझणा रांझणा
सजन मेरे साजना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image