Browse songs by

satanaam vaaheguru ... baabaa naanak dukhiyaa.n de naath ve

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सतनाम सतनाम वाहेगुरु वाहेगुरु
बाबा नानक दुखियां दे नाथ वे वे सर पे मेरे तेरा हाथ वे
मेरी सेए कोई नेक कमाई ओ मैनूं गुरुद्वारे ले आई हाय
मेरे अपने ते छड्ड गए साथ वे
बाबा नानक दुखियां ...

कागा नैन निकास गए पिया पास ले जाए
पहले दरश कराए के पाछो लीजै खाए
किरत करम के बिछड़े कर किरपा मेलो राम
चार कुंठ दे विसफ़रमे थके आए प्रभु की शाम
बाबा नानक दुखियां ...

हम मैले तुम उजल करते हम निरगुण तू दाता
हम मूरख तुम चतुर सियाने तू सरब कला का ग्याता
जीअ जंत सब सरन तुम्हारी सरब चिंत तुध पासे
जो तुध भावे सोई चंगा इक नानक की अरदासे
बाबा नानक दुखियां ...

सतनाम सतनाम वाहेगुरु वाहेगुरु
बोले सो निहाल सत श्री अकाल

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image