sataayegaa kise tuu aasamaa.N
- Movie: Sheesham
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Kuldeep, Nutan, Nasir, Gope
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सतायेगा किसे तू आसमाँ जब हम नहीं होंगे
दिये हैं तूने ऐसे ग़म कभी जो कम नहीं होंगे
(सितारे टूटने से आसमाँ का क्या बिगड़ता है,
आसमाँ का क्या बिगड़ता है) २
कमी क्या होगी दुनिया में अगर इक हम नहीं होंगे
सतायेगा ...
(हैं जब तक हम तभी तक दुश्मनी है हम से दुनिया को,
दुश्मनी है हम से दुनिया को) २
यही दुनिया हमें ढूँढेगी हम जिस दम नहीं होंगे
सतायेगा ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Comments:Geetanjali Series % Credtis: Srinivas Ganti % Date: 6 November 2002