Browse songs by

sarafaroshii kii tamannaa ab hamaare dil me.n hai - 23rd March 1931 Shaheed

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-क़ातिल में है

वक़्त आने पर बता देंगे तुझे ऐ आसमां
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना ...

खेंचकर लाई सभी को क़त्ल होने की उम्मीद
खेंचकर लाई है सब को क़त्ल होने की उम्मीद
आशिक़ों का आज जमघट कूंचा-ए-क़ातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image