sar se sarak ga_ii terii chunarii
- Movie: Albela
- Singer(s): Alka Yagnik, Babul Supriyo
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Aishwarya Rai, Namrata Shirodkar, Govinda
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सर से सरक गई तेरी चुनरी हो
मुझसे लिपट गई तेरी चुनरी हो
चल गया तेरे प्यार का जादू
दिल पे रहा ना मेरा क़ाबू ओ ओ ओ ओ
सर से सरक गई मेरी चुनरी ओ
तुझसे लिपट गई मेरी चुनरी ओ
चल गया तेरे ...
न जाने कब तूने करार छीना मैने कुछ भी न जाना
चुरा के मेरी रातों की नींदें तूने कर दिया है दीवाना
मेरी नज़र ना हटी है इक पल तुझपे जो ठहरी
देखो न ऐसी दीवानगी से तुमको कसम है मेरी हो हो हो हो
सर से सरक गई ...
किया है तूने ये मेरा हाल कैसा दर्द जाता नहीं
छाई है ख्यालों में बेखुदी सी होश आता नहीं
छाने लगा है ये रंग कैसा मुझपे चाहत का
मुझको हुआ है एहसास दिलबर तेरी मोहब्बत का ओ ओ ओ ओ
सर से सरक गई ...