sar me.n saudaa bhii nahii.n
- Movie: Golden Collection Begum Akhtar (Non-Film)
- Singer(s): Begum Akhtar
- Music Director:
- Lyricist: Firaq Gorakhpuri
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं
लेकिन इस दर्द-ए-मोहब्बत का भरोसा भी नहीं
यूँ तो हंगामे उठाते नहीं दीवाना-ए-इश्क़
मगर ऐ दोस्त कुछ ऐसों का ठिकाना भी नहीं
मुद्दतें गुज़रीं तेरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गये हों तुझे ऐसा भी नहीं
मुँह से हम अपने बुरा तो नहीं कहते के 'फ़िराक़'
है तेरा दोस्त मगर आदमी अच्छा भी नहीं