sar\-e\-mahafil jo jalaa parawaanaa
- Movie: Shama Parwana
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suraiyya
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Suraiyya
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : सर-ए-महफ़िल जो जला परवाना -२
कर गया नाम-ए-वफ़ा परवाना -२
सु : शम्मा से सीखे वफ़ा परवाना -२
ये जली है तो जला परवाना -२
र : मर के भी रह न सका शम्मा से दूर -२
ख़ाक़ बन-बन के उड़ा परवाना -२
सु : रात भर शम्मा खड़ी जलती रही -२
इस तरह जल न सका परवाना -२
र : जान दे दी वहीं कुछ देर न की -२
शम्मा से पहले जला परवाना -२
सु : शम्मा की आग में जलने आया -२
ख़ुद न क्यूँ ख़ाक़ हुआ परवाना -३
र : अपनी लौ में तो सभी जलते हैं -२
शम्मा की लौ में जला परवाना -३
कर गया नाम-ए-वफ़ा परवाना -२
