Browse songs by

sapano.n me.n agar mere tum aa_o to so jaauu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सपनों में अगर मेरे
तुम आओ तो सो जाऊँ -२
सपनों में अगर मेरे
बाहों कि अगर माला
पेहनाओ तो सो जाऊँ -२
सपनों में अगर मेरे

सपनों में कभी साजन
बैठो मेरे पास आके
जब सीने पे सर रख दूं
मैं प्यार में शरमाते
एक गीत मुहब्बत का
तुम गाओ तो सो जाऊँ -२
सपनों में अगर मेरे

बीती हुई वो यादें
हँसती हुई आती हैं
लेहरों की तरह दिल में
आती कभी जाती हैं
यादों की तरह तुम भी
आ जाओ तो सो जाऊँ -२
सपनों में अगर मेरे
तुम आओ तो सो जाऊँ -२
सपनों में अगर मेरे

Comments/Credits:

			 % Contributor: Neha Desai
% Transliterator: Neha Desai
% Date: Dec 12, 2002
% Series: LATAnjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image