sapano.n me.n aanaa chhe.D chhe.D jaanaa
- Movie: Sheesham
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Kuldeep, Nutan, Nasir, Gope
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सपनों में आना छेड़ छेड़ जाना
सीखा कहाँ से मेरे बलम ने
है इक नवेली नार अलबेली
हँस के लुटाया दिल जिस पे हम ने
डोल गयी दुनिया मेरी
तेरी नज़र जो झुकी -२
आज हुई तुझ को खबर
मैं तो (कब से तेरी हो चुकी) -२
रह कर नज़र में
आँखों के घर में
ये भी न जाना भोले प्रीतम ने
सपनों में आना ...
जीत लिया हम ने जहाँ
तू जो हमारा हुआ -२
देख लिया जब से तुझे
जीना गवारा हुआ -२
जो कुछ था मेरा
आज हुआ तेरा
किस्मत बदल ली आपस में हम ने
सपनों में आना ...
मतवाली तेरी अदा
मन को मेरे भा गयी -२
नज़रों से नज़रें मिली
नींद आँखों में आ गयी -२
चंचल मस्तानी
चौंकी जवानी
कुछ इस तरह से देखा सनम ने
जो कुछ था मेरा आज हुआ तेरा
किस्मत बदल ली आपस में हम ने
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar