Browse songs by

sapane me.n milatii hai o ku.Dii merii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है

सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है
सारा दिन घुँघटे में बंद गुड़िया सी
ओय सारा दिन घुँघटे में बंद गुड़िया सी
अखियों में घुलती है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता है
सारा दिन सड़कों पे खाली रिक्षे सा
ओय सारा दिन सड़कों पे खाली रिक्षे सा
पीछे पीछे चलता है

ओय होय कोरी है करारी है
भून के उतारी है
कोरी है करारी है
भून के उतारी है
कभी कभी मिलती है
हो कुड़ी मेरी
हो कुड़ी मेरी

हे ऊँचा लम्बा कद है
चौड़ा भी तो हद है

ऊँचा लम्बा कद है
चौड़ा भी तो हद है
दूर से दिखता है
ओ मुण्डा मेरा हाँ हाँ हाँ
ओ मुण्डा मेरा
अरे देखने में तगड़ा है
जंगल से पकड़ा है
सींग दिखाता है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता है

सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है

हे पाजी है शरीर है
घूमती लकीर है
चकरा के चलती है
होय

सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता है

होय -६ हुर्र
होय -६ ओय होय

( ओय होय
ओय होय ) -२

अरे कच्चे पक्के बेरों से
चोरी के शेरों से

कच्चे पक्के बेरों से
चोरी के शेरों से
दिल बहलाता है
रे मुण्डा मेरा
हो मुण्डा मेरा
मुण्डा मेरा

हाय गोरा चिट्टा रंग है
चाँद का पलंग है

गोरा चिट्टा रंग है
चाँद का पलंग है
चाँदनी में धुलती है
हो कुड़ी मेरी
हाँ
हो कुड़ी मेरी
हाँ
दूध का उबाल है
हँसी तो कमाल है
मोतियों में तुलती है

सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता है

नीम शरीफ़ों के
एं वें लतीफ़ों के क़िस्से सुनाता है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता है

सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है

सारा दिन घुँघटे में बंद गुड़िया सी
अखियों में घुलती है

सारा दिन सड़कों पे खाली रिक्षे सा
पीछे पीछे चलता है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता है

सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है

( ओय
ओय ) -१०

Comments/Credits:

			 % Credits: Arunabha S Roy, Yeskey
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image