sapanaa meraa TuuT gayaa
- Movie: Khel Khel Mein
- Singer(s): R D Burman, Asha Bhonsle
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Rakesh Roshan, Neetu Singh, Rishi Kapoor
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सपना मेरा टूट गया
वो ना रहा कुछ ना रहा
सपना मेरा टूट गया
अरे वो ना रहा कुछ ना रहा
रोती हुईं यादें मिलीं
बस और मुझे कुछ ना मिला
आपको आपको मालूम है
आपकी तरह मेरा भी इक सुन्दर साजन था
उसकी आँखों में नशा बाज़ू में ताक़त
और दिल में हिम्मत थी
बिजली की तरह नाचता हुआ वो मेरे पास आता था
गाता था नाचता था
मैं मैं मैं पागल हो जाती थी
देखो ना वो आ गया सिर्फ़ मेरे लिये मेरे लिये
आजा मेरी बाहों में आ
प्यार भरी राहों में आ
सुन ले मचलते हुए दिल की सदा रे दिल की सदा
हो हो
दिल कह रहा है तेरा
साथ है ये तेरा मेरा
अब ज़िन्दगी में कभी हो ना जुदा रे हो ना जुदा
ल ल ल ल ल
राज अरे फिर से ना जा चला गया
सपना मेरा टूट गया
वोह ना रहा कुछ ना रहा
रोती हुईं यादें मिलीं
बस और मुझे कुछ ना मिला
यूँ बार बार हम मिलते थे
पर हाँ एक दिन मेरा हाथ पकडकर
मुझे खींचता हुआ वो ले गया
और एक सुन्दर गाडी में बिठाकर बोल
हाँ ये तेरे लिये है रानी
[Cअर ज़ोओमिन्ग अवय]
राज गाडी तो हवा से बातें कर रही है
देखो ना मुझे डर लग रहा है
सुनो ना राज आहिस्ता प्लेअसे आहिस्ता
गादी रुकी अरे मैं तो इसकी बाहों में हूँ
शरमाना छोड दे तू
घबराना छोड दे तू
आज तो बुझा दे मेरे दिल की लगी रे दिल की लगी
हो हो
हम तो हैं जीवन साथी
मैं हूँ दिया तू है बाती
प्यार में यूँ जलने का है नाम ज़िन्दगी रे नाम ज़िन्दगी
ल ल ल ल ल ल ल ल ल ल
[Fरुस्त्रतेद लौघ]
पगले सपने भी कहीं सच होते हैं
सपना ही था टूट गया
सपना मेरा टूट गया
वो ना रहा कुछ ना रहा
Comments/Credits:
% Date: 4 Feb 2004 % generated using giitaayan