sa.nsaar kii har shay kaa itanaa hii fasaanaa hai
- Movie: Dhund
- Singer(s): Mahendra Kapoor
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Zeenat Aman, Sanjay, Navin Nishchal, Danny
- Year/Decade: 1973, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है
एक धुँध से आना है एक धुँध में जाना है
ये राह कहाँ से है ये राह कहाँ तक है
ये राज़ कोई राही समझा है न जाना है
एक पल की पलक पर है ठहरी हुई ये दुनिया
एक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है
क्या जाने कोई किस पल किस मोड़ पर क्या बीते
इस राह में ऐ राही हर मोड़ बहाना है
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S Roy % Date: 29 Aug 2004 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan