Browse songs by

sa.ng sa.ng chaluu.ngaa mai.n ban ke teraa sajan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


संग संग चलूंगा मैं बनके तेरा सजन -२
आ तेरी मांग भर दूं ओ मेरी दुल्हन
संग संग चलूंगा ...

कैसे कहूँ जान-ए-वफ़ा कितना मुझे प्यार दिया
तूने मेरी क़िस्मत को चाहत से संवार दिया
मेरी दुनिया मेरी मंज़िल नहीं लगता तेरे बिन दिल
ख़ुश्बू से तेरी महके मेरा बदन
संग संग चलूंगा ...

अब है यही मेरा अरमां यूँ ही सदा तू हँसती रहे
पूरी करूं हर चाहत तेरी तू मुझसे अब जो भी कहे
मेरा सपना मेरी साँसें तुझे देखें मेरी आँखें
तेरे लिए है पागल ये मेरा मन
संग संग चलूंगा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image