sa.ng sa.ng chaluu.ngaa mai.n ban ke teraa sajan
- Movie: Divyashakti/ Divine Strength
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Aloknath, Raveena Tandon, Ajay Devgan, Shafi, Amrish Puri, Satyen, Natasha
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
संग संग चलूंगा मैं बनके तेरा सजन -२
आ तेरी मांग भर दूं ओ मेरी दुल्हन
संग संग चलूंगा ...
कैसे कहूँ जान-ए-वफ़ा कितना मुझे प्यार दिया
तूने मेरी क़िस्मत को चाहत से संवार दिया
मेरी दुनिया मेरी मंज़िल नहीं लगता तेरे बिन दिल
ख़ुश्बू से तेरी महके मेरा बदन
संग संग चलूंगा ...
अब है यही मेरा अरमां यूँ ही सदा तू हँसती रहे
पूरी करूं हर चाहत तेरी तू मुझसे अब जो भी कहे
मेरा सपना मेरी साँसें तुझे देखें मेरी आँखें
तेरे लिए है पागल ये मेरा मन
संग संग चलूंगा ...