san sanananan jaa jaa rii jaa rii jaa rii pavan
- Movie: Asoka
- Singer(s): Alka Yagnik, Hema Sardesai
- Music Director: Anu Malik, Ranjit Barot
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Kareena Kapoor, Shah Rukh Khan, Danny, Rahul Dev, Hrishita Bhatt
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सन सनननन सन सनननन
जा जा री जा री जा री जा री पवन
मेरे जैसा ढूँढ के ला मेरा सजन
सन सनननन ...
ऐसा कहीं कोई नहीं
ऐसा हो तो शायद मैं कर लूँ मिलन
जा जा जा री पवन जा री पवन
सन सनननन ...
आकाश है कोई प्रेम कवि
मैं उस की लिखी कविता ओ
मेरे जैसा कोई नहीं आया जग में युग बीता
छू न सके कोई मुझे
छू ले तो हाय लग जाए अगन
जा जा रे जा जा री पवन जा री पवन
सन सनननन ...
मैं आप ही अपनी प्रेमिका
मैं आप ही अपनी सहेली हाँ
और नहीं कोई अपने जैसी
बस मैं एक अकेली
मैं आऊँ तो मैं जाऊँ तो
मुझ को देखे झुक के गगन
जा जा जा री पवन जा री पवन
सन सनननन ...
