sa.mbhalakar khelanaa ... naa tuufaa.N se khelo
- Movie: Udan Khatola
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nimmi, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ
स.म्भलकर खेलना
दरिया से मौजों की रवानी में
जलेंगे दिल हज़ारों
आग लग जायेगी पानी में
( ना तूफ़ाँ से खेलो
ना साहिल से खेलो
मेरे पास आओ
मेरे दिल से खेलो ) -२
ना तूफ़ाँ से खेलो
( ये कहते हैं तुमसे
उमंगों के धारे ) -२
लगा दो मुहब्बत की
नैया किनारे -२
चलो दिल की दुनिया में
संग-संग हमारे -२
मिला है जो रस्ता तो मंज़िल से खेलो
मेरे पास आओ
मेरे दिल से खेलो
ना तूफ़ाँ से खेलो
( लगी दिल की पानी से
बुझ ना सकेगी ) -२
जहाँ तक बुझाओगे
बढ़ती रहेगी -२
न सोचो के दुनिया
हमें क्या कहेगी -२
मुहब्बत है मुशक़िल तो मुश्किल से खेलो
मेरे पास आओ
मेरे दिल से खेलो
ना तूफ़ाँ से खेलो
मेरे पास आओ
मेरे दिल से खेलो
ना तूफ़ाँ से खेलो