sa.mbhaalaa hai mai.nne bahut apane dil ko
- Movie: Naaraaz
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Rahat Indori
- Actors/Actresses: Mithun, Pooja Bhatt, Sonali, Gulshan, Soni Razdan, Atul Agnihotri
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
स.म्भाला है मैने बहुत अपने दिल को
जुबां पर तेरा फिर भी नाम आ रहा है
जहां राज कोई छुपाया न जाए
मुहब्बत में ऐसा मुकाम आ रहा है
स.म्भाला है मैने ...
बनाया है मैने तुझे अपना साथी
रहे किस तरह फिर मेरे होश बाकी
नज़र यूं बहकने लगी है कि जैसे
मेरे सामने कोई जाम आ रहा है
स.म्भाला है मैने ...
ये ज़ुल्फ़ों के बादल घनेरे घनेर
मेरे बाजुओं पर जो तूने बिखेरे
मैं समझा कि जैसे मेरी धड़कनों को
तेरी धड़कनों का पयाम आ रहा है
स.म्भाला है मैने ...