samay kaa dariyaa bahataa jaa_e ... jiivan ek sa.ngharSh hai
- Movie: Jeewan Ek Sangharsh
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Anupam Kher, Rakhi, Paresh Rawal, Madhuri Dixit, Moon Moon Sen
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
समय का दरिया बहता जाए बहते बहते कहता जाए
जीवन एक संघर्ष है
अपनी बदनामियों के साए में रोज जीता हूँ रोज मरता हूँ
तुम मुझे भूल गई हो लेकिन मैं तुम्हें अब भी याद करता हूँ
दिल कब तक ये सहता जाए
जीवन एक संघर्ष ...
प्यार तुमको भी प्यार मुझको भी फिर बताओ यह फ़ासले क्यों हैं
दूर ही रहना था अगर हमको कोई समझाए हम मिलें क्यों हैं
टूटा दिल यह कहता जाए
जीवन एक संघर्ष ...