Browse songs by

samay kaa dariyaa bahataa jaa_e ... jiivan ek sa.ngharSh hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


समय का दरिया बहता जाए बहते बहते कहता जाए
जीवन एक संघर्ष है

अपनी बदनामियों के साए में रोज जीता हूँ रोज मरता हूँ
तुम मुझे भूल गई हो लेकिन मैं तुम्हें अब भी याद करता हूँ
दिल कब तक ये सहता जाए
जीवन एक संघर्ष ...

प्यार तुमको भी प्यार मुझको भी फिर बताओ यह फ़ासले क्यों हैं
दूर ही रहना था अगर हमको कोई समझाए हम मिलें क्यों हैं
टूटा दिल यह कहता जाए
जीवन एक संघर्ष ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image