Browse songs by

samajhakar chaa.Nd jisako aasamaa.n ne dil me.n rakhaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


समझकर चाँद जिसको आसमां ने दिल में रखा है
मेरे महबूब की टूटी हुई चूड़ी का टुकड़ा है
समझकर चाँद जिसको ...

मेरी नज़रों से देखो तो वो मेरे दिल का टुकड़ा है

तेरे मेहंदी लगे हाथों में जब चूड़ी खनकती है
तो इस गोरी कलाई में ये दिल बनके धड़कती है
ये दिल बनके धड़कती है
ये चूड़ी आशिक़ों को प्यार के नग्में सुनाती है
सुहानी रात की खामोशियों में हीर गाती है
ये चूड़ी हीर गाती है
ज़मीं पर जो उतर आया ये वो जन्नत का नग़्मा है
समझकर चाँद जिसको ...

मेरे महबूब जैसा इस ज़माने में नहीं कोई
दिया लेकर भी ढूंढों तो नहीं ऐसा हसीं कोई
नहीं ऐसा हसीं कोई
कभी टूटे से टूटे न हमारे प्यार की डोरी
तेरी चाहत ही बस मेरे लिए अनमोल है गोरी
अनमोल है गोरी
जुदा हम तुम नहीं होंगे हमारा तुमसे वादा है
समझकर चाँद जिसको ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image