Browse songs by

samaa hai suhaanaa suhaanaa, nashe me.n jahaa.N hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


समा है सुहाना सुहाना
नशे में जहाँ है
किसी को किसी की खबर ही कहाँ है
हर दिल में देखो
मोहब्बत जवाँ है
hmm...

कह रही है नज़र नज़र से अफ़साने
hmm...
कह रही है नज़र नज़र से अफ़साने
हो रहा है असर के जिसको दिल जाने
देखो ये दिल की अजब दास्तां है
नज़र बोलती है, दिल बेज़ुबां है
hmm...
समा है सुहाना सुहाना...

हो रहा है मिलन दिलों का मस्ताना
hmm...
हो रहा है मिलन दिलों का मस्ताना
हो गया है कोई किसी का दीवाना
जहाँ दिलरुबा है, दिल भी वहाँ है
जिसे प्यार कहिये, वही दर्मियाँ है
hmm...
समा है सुहाना सुहाना...

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc 
%          Ashish S Bokil (abokil@hubcap.clemson.edu)
%          Rajan Parrikar (parrikar@csn.org)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image