salonaa saa sajan hai aur mai.n huu.N
- Movie: Meraj-E-Ghazal (Non-Film)
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Shabih Abbas
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सलोना सा सजन है और मैं हूँ
जिया में इक अगन है और मैं हूँ
तुम्हारे रूप की छाया में साजन
बड़ी ठण्डी जलन है और मैं हूँ
चुराये चैन रातों को जगाये
पिया का ये चलन है और मैं हूँ
पिया के सामने घूँघट उठा दे
बड़ी चंचल पवन है और मैं हूँ
रचेगी जब मेरे हाथों में मेंहदी
उसी दिन की लगन है और मैं हूँ
Comments/Credits:
% Transliterator: Vinay P Jain % Date: 11 Aug 2004 % Series: Andaaz-e-Bayaan Aur % generated using giitaayan
