Browse songs by

salaam tujhako ai duniyaa ab aaKarii hai salaam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सलाम तुझको ऐ दुनिया अब आख़री है सलाम
छलकने वाला है अब मेरी ज़िँदगी का जाम
अब आख़री है सलाम...

हर एक आँसू बताता है ख़ून दिल का हुआ
हर एक आह सुनाती है मौत का पैग़ाम
अब आख़री है सलाम...

हर एक हिचकी है नश्तर हरेक साँस है तीर
हुआ है चुपके ही चुपके जिगर का काम तमाम
अब आख़री है सलाम...

इधर जो शम्म जली तो उधर पतँगा जला
है दिल्जलों की मुहब्बत का एक ही अन्जाम
अब आख़री है सलाम...

Comments/Credits:

			 % Contributor: Satish Kalra
% Transliterator: Satish Kalra
% Date: 11 Oct 2004
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image