salaam tujhako ai duniyaa ab aaKarii hai salaam
- Movie: Meraa Salaam
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Hafiz Khan
- Lyricist: Shevan Rizvi
- Actors/Actresses: Veena, Bharat Bhushan, Beena Roy, K N Singh
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सलाम तुझको ऐ दुनिया अब आख़री है सलाम
छलकने वाला है अब मेरी ज़िँदगी का जाम
अब आख़री है सलाम...
हर एक आँसू बताता है ख़ून दिल का हुआ
हर एक आह सुनाती है मौत का पैग़ाम
अब आख़री है सलाम...
हर एक हिचकी है नश्तर हरेक साँस है तीर
हुआ है चुपके ही चुपके जिगर का काम तमाम
अब आख़री है सलाम...
इधर जो शम्म जली तो उधर पतँगा जला
है दिल्जलों की मुहब्बत का एक ही अन्जाम
अब आख़री है सलाम...
Comments/Credits:
% Contributor: Satish Kalra % Transliterator: Satish Kalra % Date: 11 Oct 2004 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan