Browse songs by

sajaNaa.n ve ... aa bhar de merii maa.ng piyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सजणां वे सजणां वे सजणां
देख मज़ाक न कर तू
ऐसा नहीं ऐसा मैं नहीं तेरा सजणां
वैसा बन जा वैसा कर ले
या मुझे अपना जैसा कर ले

मैने रब से तुझे मांग लिया
आ भर दे मेरी मांग पिया
बेच न गोरी प्यार का सोना
लेकर ये मिट्टी का खिलौना
या या
आ भर दे मेरी मांग ...

इस दुनिया में दिल वो लगाये
सारा जग जो छोड़ के आये
कह दे तू इक बार चली आ
मैं न चली आऊं तो मैं बेवफ़ा
मैं मुफ़लिस बेघर बंजारा
किसका मेरे साथ गुज़ारा
सजणां वे ...

आएगी ऐसे याद जो तेरी
जाएगी इक दिन जां भी मेरी
साथ जीने का तूने वादा किया
मरने का हक़ तुझे किस ने दिया
तू जो कहे सौ साल जियूंगा
वरना अभी मैं ज़हर पियूंगा
सजणां वे ...

मैने तन मन तेरे नाम किया
तूने मुझको खरीद लिया
किसी हालत में बेवफ़ा हम न होंगे
बिछड़ जाएंगे पर जुदा हम न होंगे
सजणां वे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image