Browse songs by

sajanaa tere pyaar me.n ham paradesii ho ga_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ बाबुल ओ माइया ओ भैया ओ सखियाँ
ओ सखियाँ
आँगन गलियाँ चौबारा
छोड़ चली बचपन सारा
तेरी सोनपरी किस ओर चली
किस ओर चली

सजना तेरे
हाय
सजना तेरे प्यार में हम परदेसी हो गए रे
हो गए रे हो गए रे हो गए रे

हे सजनी तुझ को देख के कितने कंवारे मर गए रे
मर गए रे मर गए रे मर गए रे
सजना तेरे ...

घर की मिट्टी दिल की चिट्ठी रोके तेरा दामन
मेंहदी हळी बिंदिया काजल बदले तेरा जीवन
ओ सजन तू ले गया मन

आँखों से कह दो आँखों की सुन ले
आया है मौक़ा साथी चुन ले
मैं तुझे क्या कहूँ
ख़ुद को भी क्या कहूँ
पलकें ये छलकें हाय क्या करूँ
सजना तेरे ...

ओ सजन तू ले गया मन
ओ मेरी गुड़िया पहनेगी चूड़ियाँ
हम को लगेगी सूनी सूनी दुनिया
हाँ यही संयोग है प्यार भी इक जोग है
जाने तू जानूं मैं कोई क्या करे
सजना तेरे ...

छाप तिलक सब छीन ली मोसे नैना मिला के रे

क्या दिल ने कहा क्या तुम ने सुना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image