Browse songs by

sajanaa o sajanaa mai.nne tujhase pyaar kiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सजना ओ सजना
मैंने तुझसे प्यार किया
पुरा हुआ मेरा सपना
प्यार है ऐसा अपना

तू ही है अब ख़ाबों में मेरे
चाहूँ तुझको अब साँझ सवेरे
छोड़ न देना मुझको सनम
साथ निभाना अपना

जीवन भर ये प्यार हमारा
बनके रहेगा अपना सहारा
टूट न पाये अब ये क़सम
प्यार न बदले अपना

तेरा प्यार है दुनिया मेरी
तू न मिला तो मर जाऊँगी
साथ रहें हम जनम जनम
साथ न छूटे अपना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image