Browse songs by

sajanaa o sajanaa ... jiinaa terii galii me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सजना ओ सजना
सजनी ओ सजनी
तेरी बाहों में है जन्नत मेरी प्यारी नयनों की दो गलियां तेरी
जीना तेरी गली में
सजनी ओ सजनी ...

ये रंगीं नज़ारे हैं मस्ती के इशारे हैं
ओ कहीं दूर चलें बाहों के सहारे हैं
अरमान दिल के मिल के पुकारे हैं
जीना तेरी गली में ...

हमको क्या ज़माने से इसके रूठ जाने से
बाज़ नहीं आएगा ये दीवारें उठाने से
हम तो मिलेंगे किसी भी बहाने से
जीना तेरी गली में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image