sajanaa o sajanaa ... jiinaa terii galii me.n
- Movie: Jeenaa Teri Gali Mein
- Singer(s): Anuradha Paudwal, S P Balasubramaniam
- Music Director: Babul Bose
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri
- Actors/Actresses: Kavita Kapoor, Suraj, Amrita Nangia, Girija Shankar, Vijay Kashyap
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सजना ओ सजना
सजनी ओ सजनी
तेरी बाहों में है जन्नत मेरी प्यारी नयनों की दो गलियां तेरी
जीना तेरी गली में
सजनी ओ सजनी ...
ये रंगीं नज़ारे हैं मस्ती के इशारे हैं
ओ कहीं दूर चलें बाहों के सहारे हैं
अरमान दिल के मिल के पुकारे हैं
जीना तेरी गली में ...
हमको क्या ज़माने से इसके रूठ जाने से
बाज़ नहीं आएगा ये दीवारें उठाने से
हम तो मिलेंगे किसी भी बहाने से
जीना तेरी गली में ...
