Browse songs by

sajanaa ne phul maareyaa merii ruuh falak tak ro_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अरे इतना बताऊं कैसे प्यार हुआ
पहले क़यामत क़यामत उसके बद उसने कहा चुराओ ना दिल
मैने कहा चुराओ न दिल लेकिन उसने मेरा दिल चुरा लिया
तुम लड़्खड़ा रहे हो
सहारा मत देना मुझे टूट जाने दो मिट जाने दो इस गम
मे.म मुझे
मैं तुम्हारा दर्द बाँटना चाहती हूँ
ये दर्द तो वही बाँट सकता है जिसने कभी प्यार किया
हो
और मैने तो कभी प्यार नहीं किया

सजना ने फुल मारेया मेरी रूह फ़लक तक रोई
लोगों के पत्थरों की मुझे पीड़ जरा भी न होई
सजना ने फुल मारेया ...

बनके प्रेम की जोगन मैं उसमें समा गई ऐसे
सीप में मोती चाँद किरन में फूल में खुश्बू जैसे
रांझा रांझा मुझको कहो हाय
रांझा रांझा मुझको कहो
मुझे हीर कहो ना कोई
सजना ने फुल मारेया ...
सजना सजना सजना र र रा रा

प्यार किसी को कभी ना रब्बा ऐसे मोड़ पे लाए हाय
भूलना चाहे भी तो दिल उसको भूल न पाए
मुझे जैसा दर्द मिला हाय
मुझे जैसा दर्द मिला
ऐसी चोट न खाए कोई
सजना ने फुल मारेया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image