Browse songs by

sajanaa ... tere pyaar me.n mai.n ga_ii kho sajanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सजना सजना ओ सजना तेरे प्यार में मैं गई खो सजना
तेरे ही कारन बनी रे जोगन अब होना है जो भी हो सजना

को : अब ये लागी छूटे ना अब ये बन्धन टूटे ना

मिलते ही नैन गया चैन मेरी रातों का
चल गया जादू तेरी प्यार भरी बातों का -२
सजना सजना ...
को : अब ये लागी ...

बैरी पपीहा जब पीयू-पीयू गाए रे
लागे वो बान मेरी जान चली जाए रे -२
सजना सजना ...
को : अब ये लागी ...

दुनिया के मेले न अकेले देख जाएँगे
तेरे ही संग पिया रंग सारे भाएँगे -२
सजना सजना ...
को : अब ये लागी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image