sahamaa sahamaa Daraa saa rahataa hai
- Movie: Visaal (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सहमा सहमा डरा सा रहता है
जानें क्यूँ जी भरा सा रहता है
काई सी जम गई है आँखों पर
सारा मंज़र हरा सा रहता है
एक पल देख लूँ तो उठता हूँ
जल गया सब ज़रा सा रहता है
इश्क़ में और कुछ नहीं होता
आदमी बावरा सा रहता है
