sadaa Kush rahe tuu jafaa karane waale
- Movie: Pyar Ka Sagar
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Madan Puri, Rajendra Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( सदा ख़ुश रहे तू जफ़ा करने वाले
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले ) -२
सदा ख़ुश रहे तू
( सुनाते ग़म-ए-दिल जो तुम पास होते
मेरी बेकसी पे भी क्या तुम ना रोते ) -२
मगर क्या दिखायें तुम्हें दिल के छाले
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले
सदा ख़ुश रहे तू
सितम और भी हों तो वो भी किये जा -२
हों कुछ और भी ग़म तो वो भी दिये जा
नहीं फिर भी तुझसे गिला करने वाले
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले
सदा ख़ुश रहे तू जफ़ा करने वाले
दुआ कर रहे हैं दुआ करने वाले
सदा ख़ुश रहे तू