Browse songs by

sachamuch mai.n to diivaanaa ho gayaa ... aa.Nkho.n aa.Nkho.n ek hii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सचमुच मैं तो दीवाना हो गया जाने कहां ये दिल खो गया
आँखों आँखों एक ही चेहरा धड़कन धड़कन एक ही नाम
तेरे सिवा अब इस दुनिया में और नहीं कोई मुझको काम

सचमुच मैं तो दीवानी हो गई अपनी शुरू कहानी हो गई
हाय हाय हाय आँखों आँखों ...
सचमुच मैं तो ...

और किसी पे नज़र न ठहरी देखा है तुझको जब से
हां तेरी मुहब्बत मिल गई मुझको और मैं क्या मांगूं रब से
हो भूल गए हम दोनों जहां को इश्क़ में ऐसे चूर हुए
खो गए हम तो अब यादों में इस दुनिया से दूर हुए
सचमुच मैं तो ...

इस धरती से उस अम्बर तक चेहरा तेरा लहराए
शोख बहारों का ये मौसम तेरी ही खुश्बू लाए
हे दिल पागल है बात न माने कैसे इसको समझाऊं
कैसा मेरा हाल है यार कैसे तुझको बतलाऊं
सचमुच मैं तो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image