sabak aisaa pa.Dhaa diyaa tuune
- Movie: Tehzeeb
- Singer(s): Sujata Bhattacharya
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Daag Dehalwi
- Actors/Actresses: Namrata Shirodkar, Rishi Kapoor, Shabana Azmi, Urmila Matondkar, Arjun Rampal, Diya Mirza
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( सबक ऐसा पढ़ा दिया तूने
दिल से सब कुछ भुला दिया तूने ) -२
लाख देने का एक देना है
ओ ओ ओ
लाख देने का एक देना है
दिल-ए-बेमुद्दा दिया तूने
बेतलब जो मिला मिला मुझको -२
बेग़रज़ जो दिया दिया तूने
सबक ऐसा पढ़ा दिया तूने
दिल से सब कुछ भुला दिया तूने
( कहीं मुश्ताक़ से हिजाब हुआ
कहीं परदा उठा दिया तूने ) -२
मिट गये दिल से नक़्श-ए-क़ातिल सब
नक़्शा अपना जमा दिया तूने
सबक ऐसा
हो
सबक ऐसा
मुझ गुनहगार को जो बख़्श दिया -२
तो जहन्नुम को क्या दिया तूने
दाग़ को कौन देने वाला था
जो दिया ऐ ख़ुदा दिया तूने
सबक ऐसा -४
सबक ऐसा पढ़ा दिया तूने
दिल से सब कुछ भुला दिया तूने