Browse songs by

sab kuchh luTaayaa hamane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सब कुछ लुटाया हम ने आ कर तेरी गली में
घर छोड़ कर बनाया है घर तेरी गली में

माथे पे उस को रख लूँ सजदे में सर झुका दूँ
मिल जाए जो भी हम को पत्थर तेरी गली में

ख़नजर तने हुए हैं और सर झुके हुए हैं
मक़तिल का किच रहा है मनज़र तेरी गली में

तेरे लिये जिये हैं तेरे लिये मरें गे
ये सोच कर बनाया है घर तेरी गली में

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image