sab kuchh luTaayaa hamane
- Movie: Chunaria
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Mulk Raj Bhakhri
- Actors/Actresses: Pran, Wasti, Chand Barque, Manorama
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सब कुछ लुटाया हम ने आ कर तेरी गली में
घर छोड़ कर बनाया है घर तेरी गली में
माथे पे उस को रख लूँ सजदे में सर झुका दूँ
मिल जाए जो भी हम को पत्थर तेरी गली में
ख़नजर तने हुए हैं और सर झुके हुए हैं
मक़तिल का किच रहा है मनज़र तेरी गली में
तेरे लिये जिये हैं तेरे लिये मरें गे
ये सोच कर बनाया है घर तेरी गली में